Saturday, December 25, 2010

ये तू ही कर सकती है ... माँ ...


फरमाएश पे मेरे वो चीनी की रोटी बनाना..
मुझे अपनी थाली का पहला निवाला खिलाना..
आचल की छाव से मुझे सूरज से बचाना..
मेरी बिखरी चीजों को वापस सजाना ...
ये तू ही कर सकती है माँ... ये तू है कर सकती है ...

सर्दियों में वो कोयला जलना...
गरम कपड़ो में मुझे ढक कर बिठाना...
मुझे वो हल्दी वाला दूध पिलाना ...
मेरी गलतियों पे वो प्यार से समझाना...
ये तू ही कर सकती है माँ... ये तू ही कर सकती है...

मेरी जिद्द पे वो अपनी इक्षाए लुटाना ...
हस के वो मेरे सारे नखरे उठाना...
मेरे गुडिया की खातिर वो अपनी साडी ना लाना...
मेरे सपनो को ही अपने सपने बनाना ...
ये तू ही कर सकती है माँ ... ये तू ही कर सकती है...

अपनी नींद गवा कर मुझे रात भर सुलाना ...
मेरी रौशनी के लिए अपना खून जलना ...
जीवन की राहो पे डट के चलना सिखाना ...
मुसीबतों में भी शांत भाव दिखाना ...
ये तू ही कर सकती है माँ ... ये तू ही कर सकती है...

बिना बोले ही मेरी हर बात समझना ...
जो मैं ना कह पाती वो बात पापा से कहना...
मेरे उठाये हर कदम में मेरे साथ चलना ...
हर बार निष्पक्ष फैसला करना...
ये तू ही कर सकती है माँ...ये तू ही कर सकती है...

मुझे खुद से कभी जुदा ना करना...
बेटी को पराया धन ना समझना ...
मुझे तेरे साथ ही रहना है माँ....
तेरी ही आचल की छाव में बढ़ना है माँ ...
तेरे सारे सपने पूरे करने है ...
मुझे तेरी तरह ही निश्छल बहना है माँ...

Saturday, December 18, 2010

वही शहर जो आज कल मुंबई कहलाता है


पहली बार में ही जो अपना सा नज़र आता है
खुली आखों में जो हजारो सपने रख जाता है
हर मोड़ पे जो जीने के सौ बहाने दिए जाता है
वही शहर जो आज कल मुंबई कहलाता है
हर कोई जहा जगता और दुसरो को जगाता है
चौबीसों घंटे जहा इंसान , इंसानों के सैलाब में बहा जाता है
जो रात में भी दिन का मंज़र दिखलाता है
वही शहर जो आज कल मुंबई कहलाता है
जहा ज़िन्दगी की रेल और हर बन्दा पटरियों पे भागता नज़र आता है
जहा हाजी अली के दर्शन को हर मज़हब का इंसान जाता है
सिद्धि विनायक की क़तर में मनप्रीत ,जोनी और अली भी खड़ा हो जाता है
वही शहर जो आज कल मुंबई कहलाता है
बारिश में जो बड़ा टापू बन जाता है
छोटा बड़ा हर कोई चाहता है इसे
आमिरो का सौख , गरीबो का घर बार बन जाता है
वही महानगर जो आज कल मुंबई कहलाता है