Tuesday, September 25, 2012

तेरा साथ !!!!

लोग कहते है मुझे पागल, कोई मुझसे पूछे तो बताऊँ उन्हें मैं ...
तेरी खुशबू को सांसो में बसा के जीने का मज़ा ही कुछ और है।
वो तो रहते है अपने ही धुन में खोये कही , उन्हें कौन बताये
तेरी यादों में गुम होने का मज़ा ही कुछ और है
करते होंगे वो कीमती नशा ,महंगी दुकानों से , कौन बताये उन्हें
तेरी आँखों से नशा करने का मज़ा ही कुछ और है।
वो जलते है दुनिया की भीड़ में एक तिनका बनके , कौन समझाए उन्हें
तेरी तनहाइयों में कतरा कतरा पिघलने का मज़ा ही कुछ और है .
वो दिलाते है भरोसा आपने हुनर का , कोई कैसे कहे उनसे
तेरी यकीन पे यकीन करने का मज़ा ही कुछ और है।
वो गिर जाते है रोशनी में भी चलते हुए , कोई बता दे उन्हें
तेरी परछईयों को पकड के चलने का मज़ा ही कुछ और है।
वो निकलते है किनारों से बच के अक्सर , कोई दिखाए उन्हें
तेरी गहराईयों में उतरने का मज़ा ही कुछ और है।








Wednesday, September 19, 2012

फर्क ...

सीखा था  तुमसे प्यार करने का मतलब ,
साथ होने और साथ देने में  फर्क ,
चलो इस बार किसी और के साथ हो लेते हैं , तुम्हारा साथ फिर कभी दे देंगे .
सिखा था तुमसे हसने , रोने का मतलब ,
ज़िन्दगी बिताने और जीने का फर्क ,
चलो इस बार ज़िन्दगी बीता  लेते है , तुम्हारे साथ ज़िन्दगी फिर कभी जी लेंगे ,
सिखा था तुमसे किसी का हो जाने का मतलब
रास्तों पे चलने और बढ़ने का फर्क  ,
चलो इस बार चलते है ज़िन्दगी से प्यार फिर कभी कर लेंगे।।।



Tuesday, September 18, 2012

HAPPY BIRTHDAY Baba...


The emptiness in my life is still in a silent void , though i took several steps forward since you left me alone but i still i walk down the memory lane. I miss the time spent with you , the times when u understood my silence, the times when you ignored my anger, the memories , the useless laughter and the serious discussion. I miss them all...I MISS YOU Baba... HAPPY BIRTHDAY...stay with me always...M alone without u...

I Know You Are Still Watching Me And Blessing Us from The Heaven .....Miss U ...Keep Blessing Us....